ट्रेडिंग सिस्टम्स और ट्रेडिंग योजना
किसी भी कार्य को व्यवस्थित ढंग से करने के लिए एक कार्यप्रणाली और अमल करने योग्य योजना होनी बेहद जरुरी होती है | और अगर बात हो ट्रेडिंग की तब तो और भी जादा सावधानियां बरतनी पड़ती है और जादा सजग होकर ट्रेडिंग करनी जरुरी हो जाती है | "ट्रेडनीती" आपको उन कार्यप्रणालियों और योजनाओं को आपके साथ साझा करेगी जिसके बिना ट्रेडिंग करना समझदारी ना होकर जोखीम भरी ट्रेडिंग होगी |
ट्रेडनीती आपको ट्रेडिंग करने के सिद्ध तरीके को आपके सामने बिलकुल साफ़ और आसान भाषा में रखती है और उसे किस तरह से असली ट्रेडिंग में इस्तेमाल किया जाना चाहिए यह भी सिखाती है | इसी कड़ी में हम आज ट्रेडिंग सिस्टम और उनसे मिले कॉल पर ट्रेडिंग योजना कैसे बने जाती है उसका उदाहरण देख रहे है |
अगर हम ट्रेडिंग करना चाहें तो कुछ मूलभुत जानकारियां और तैयारियां होनी जरुरी है | जैसे की :
१. अनुमान पूर्व निष्पक्ष विश्लेषण
२. विश्लेषण से प्राप्त स्पष्ट ट्रेडिंग कॉल
३. ट्रेडिंग प्लान / योजना
४. रणनीती
५. रिस्क टू रिवार्ड रेश्यो / जोखीम के मुकाबले मुनाफा
६. ट्रेड के लिए पालन किये जाने वाले नियमों की सूचि
७. समयावधि
यह एक अंदाजतन लिखी गई सूचि है | ट्रेडिंग के लिए कुछ खास पहलुओं पर गौर करना बेहद जरुरी हो जाता है | जैसे की ट्रेंड, ट्रेंड की मजबूती, ट्रेंड किस झोन में है, चार्ट का टाइम फ्रेम, मासिक , साप्ताहिक, और दैनिक चार्ट से प्राप्त कॉल और इंट्री, स्टॉप और एक्झीट प्लान.... इत्यादि .
अगर हम निचले चार्ट को देखें और कोई ट्रेड करना चाहें तो उपरी विधि से वह कैसे होनी चाहिए जीसे हम एक आदर्श ट्रेडिंग सिस्टम से प्राप्त ट्रेडिंग प्लान कह सकें ?
Comments
Post a Comment