क्या कीमतों की चाल का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है ?
जी हाँ ,
न सिर्फ कीमतों की भविष्य में होनी वाली चाल का अनुमान लगाया जा सकता है बल्कि यह भी जाना जा सकता है की वह चाल किस हद तक जायेगी | आसान सी भाषा में कीमतों की दिशा और निचला या उपरी सिरा यानि की सपोर्ट और रसिस्तंस इनको भी कई हफ़्तों या दिनों पहले ही जाना जा सकता है |
कैसे !
यह बिलकुल वैसे जैसे की "मौसम" का पूर्वानुमान लगाया जाता है | मौसम विज्ञानी उपग्रह की चित्रों को देखकर यह बता सकते है की किस इलाके में मौसम का मिजाज क्या रहेगा उसी तरह टेक्नीकल और फंडामेंटल अनालिसिस के मदद से यह जाना जा सकता है की कीमत कितनी, किस दिशा और किस हद तक जायेगी |
देखा गया है की टेलीविजन पर हर रोज लगभग १० प्रतिशत निवेशक अपने घाटे के सन्दर्भ में सवाल पूछने के लिए फोन करते है | और दस प्रतिशत निवेशक इस आशा में फोन करते है की उनके गिरते हुए शेअर्स शायद कभी बढ़ने भी लग जाए और कोई एक्सपर्ट यह कह दे की “होल्ड भाई होल्ड” | नुकसान होते हुए भी निवेशक ये आशा लगाये रहते है की कोई एक्सपर्ट यह कह दें की आप चिंता न करें आपको आज नहीं तो कल फायदा ही फायदा होगा | “कैसे कोई अपने आप को इतनी बुरी तरह धोखा दे सकता है ? .. नुकसान होते हुए भी “होल्ड” !! निवेश का मतलब है की हम अपना रुपया इस आधार पर निवेश कर रहे है की हमें छोटी सी ही सही पर मुनाफे की खबर मिलेगी | पर शायद कुछ लोग केवल होल्ड करने के लिए ही निवेश करते है |
क्या आप जानना चाहते हिया की ट्रेडिंग करते वक्त नुकसान हो रहा हो तो क्या करना चाहिए ? आर एक्सपर्ट को कॉल करना गलत है तो क्या करना चाहिए जिससे हमें सही सलाह मिले ? नुकसान वाले शेअर में बने रहने की बजाय और क्या विकल्प है ? क्या करें जिससे मार्केट की दिशा का अनुमान लगाना आ जाये और जादा मेहनत भी न करनी पड़े ? क्या किया जाए जिससे मार्केट की चाल का पूर्वानुमान लगाना आ जाये ?
मैं केवल एक ही विकल्प सुझा सकता हूँ की जानकरी हासिल कीजिये जिसका आसान और भरोसेमंद जरिया है ट्रेडनीती |
Comments
Post a Comment