सीखिए मनी मैनेज करना
आप सोच रहे होंगे की यह क्या बात हुई | हम तो अच्छे स अपने मनी को मैनेज करते है फिर यह नई क्या बात हुई जो सीखनी पड़ेगी | दरअसल मनी मैनेजमेंट यानि की पूंजी नियोजन आपको ट्रेडिंग में अपनी जोखिम को तय करने और प्रोफिट के लिए टारगेट रखने में सहायता करता है | आपकी जोखिम लेने की क्षमता को सटीक आंकड़ों में दर्शाने के लिए मनी मैनेजमेंट बेहद जरुरी है |
अगर मान लीजिए आपका अकाउंट १०,००० का है तो आप कितना जोखिम उठा सकते है और अगर आप गलत साबित हुए तो उस ट्रेड में कितने रूपये गँवा सकते है ? क्या आपके पास कोई जवाब है अगर नहीं तो फिर इस उदहारण पर गौर कीजिये |
अगर आप ट्रेड करना चाहते है तो सबसे पहले आपको ट्रेड संख्य निर्धारित करनी होगी | मान लीजिए की प्रति ट्रेड दो हजार रुपये के हिसाब से आप ट्रेड करेंगे | और ट्रेडिंग नियम के अनुसार आप केवल दो प्रतिशत की ही जोखिम उठायेगे जो है ४०० रूपये प्रति ट्रेड | इस हिसाब से आपका प्रति ट्रेड टारगेट हुवा ८०० रुपये |
यह केवल एक रफ उदाहरण है सटीक तकनीक और सही मनी मैनेजमेंट सिखने के लिए पढ़िए ट्रेडनीती : कैसे बने सफल प्रोफेशनल ट्रेडर |
Comments
Post a Comment