ट्रेडनीती ही क्यों पढ़ें ?
जब भी हम कुछ ऐसा पढ़ रहे है जिस पर विश्वास करने के लिए हमें एक प्रूफ सबूत की जरुरत होती है तो सामान्य तौर पर हम यही उम्मीद लगाते है की अपनी बात को कहने वाला सबूत भी देगा | और इसी जरुरत को ध्यान में रखते हुए "ट्रेडनीती" में बताई गई जानकारी को आज के वर्तमान मार्केट (लाइव मार्केट) पर लागु करके संकेत पाया गया है | जैसे ही आप कोई नई जानकारी के बारे में पढते है तो स्वभावत: उसे तुरंत आजमाकर देखते है .. मै सही कह रहा हूँ ना !
चलिए अकेले आजमाकर देखने के लिए जो तामझाम लगता है उससे बचने के लिए अच्छा है की इसी किताब में उस टेक्निक को आजमाया जाय और उनकी विश्वसनीयता पारखी जाये | ठीक है |
केस स्टडी : गोल्ड २५ जुलाई २०१३ , साप्ताहिक चार्ट
चित्र संख्या १
Comments
Post a Comment