ट्रेडिंग के नियम और सिद्धांत
ट्रेडिंग करने के लिए सदैव कुछ सिद्धांतों को याद रखना चाहिए और ट्रेडिंग के नियमों का पालन पुरे अनुशासन के साथ करना चाहिए | यह सबसे पहली बात है जो हर आम निवेशक को सीखनी पड़ती है | कुछ सिद्धांत ऐसे है जिन्हें बिना किसी सवाल किये और बिना संशय के मान लेना चाहिए जो की सदियों के अनुभव और वारंवार होने वाले चक्र के अध्ययन से सिद्ध हुए है | और उन नियमों का सदैव पालन करना चाहिए जो मुश्किल में न फंसने के लिए बनाये गए है |
उदाहरणार्थ "Trend is your frend, Go with the Trend, Go with the flow या फिर Trade with the trend इन चारों उक्तियों का मतलब एक ही है की "सदैव ट्रेंड की दिशा में ही ट्रेड करना चाहिए, ट्रेंड के खिलाफ नहीं" .... और सामान्य रूप से जैसे आपको लगा की कैसे पता चले की "ट्रेंड क्या है ! अगर है तो कोनसा ट्रेंड है ! किस दिशा में है !!
इन सवालों के जवाब बड़े आसान है पर ये जवाब भी आपको और कई सवाल देकर जायेगा | ट्रेंड यानि की मार्केट का प्रमुख प्रवाह : उदाहरणार्थ : अगर निफ्टी पिछले महीने में हर हफ्ते नया लो बनाती गई है तो वह "डाउनट्रेंड" में है | और नियम के मुताबिक हमें केवल शोर्ट सेलिंग की ही पोजीशन बनानी होगी | और हाँ ट्रेंड सदैव एक ही नहीं रहता , ट्रेंड के भी तीन प्रमुख प्रकार होते है , ट्रेंड की स्थिति, अंत और रिवर्सल भी होता है |
अब और सवाल और नई जानकारी देकर आपको भ्रमित नहीं करूँगा | आशा है की आप ट्रेडनीती : कैसे बने सफल प्रोफेशनल ट्रेडर में इन सभी सवालों के जवाब जान लेंगे |
Comments
Post a Comment