[Weekly View] Nifty 10th June 2018 - Tradeniti
Tradeniti Research - Nifty Weekly Analysis
ट्रेडनीती रिसर्च :
पिछले दो महीनों से चल रहा कंसोलीडेशन अगले दो हफ़्तों तक जारी रह सकता है | अगर निफ्टी में ब्रेकआउट आता है तो लम्बे दौर की तेजी "जो 2017 से शुरू हुई थी " वह फिर से शुरू हो सकती है जिसके लिए अच्छी खरीददारी होने की जरुरत है पर ना तो ऍफ़आयआय और ना ही ट्रेडर्स निफ्टी में ऐसी पोजीशन बना रहे है जो ये संकेत दें की निफ्टी 10800 पार कर जायेगी | 2018 के शुरुवात से अब तक निवेश के लिए कुछ मौके आये पर एक बड़े करेक्शन के डर से कोई मजबूत खरीद निफ्टी 50 शेअर्स में नहीं हुई और इसी वजह से लग रहा है की जुलाई में निफ्टी में ब्रेकआउट की बजाय फेकआउट आ जायेगा |
This could be a great turn to regular market updates to set the trading session better.
ReplyDeleteStock Cash Tips
Nifty Trading Tips