ट्रेडिंग टैक्टिक्स और रणनीति
ट्रेडिंग करना यानी के केवल खरीद और बिकवाली ही नहीं होती | ट्रेडिंग यानि की दुनिया के स्मार्ट लोगों से प्रतिस्पर्धा करना और जितना | ट्रेडिंग का वैश्विक हेतु केवल एक ही है "मुनाफा लेना"| और जहाँ हर कोई यही सोचता है तो जीतेगा कौन ? क्या केवल चालक दिमाग होना ही काफी है ? या फिर फंडामेंटल के अनुसार ही मार्केट जाएगा ऐसा मान लिया जाये ? मार्केट में जीतता कौन है ?
जवाब है "जिनकी संख्या जादा है वही जीतेंगे"| आप भले ही फंडामेंटल के विद्वान हो और जानते हो की मार्केट को बढ़ना चाहिए फिर भी जब तक जादा बायर्स नहीं होंगे तब तक मार्केट गिरता ही जायेगा | इसे मार्केट सेंटिमेंट कहा जा सकता है "मार्केट की बौद्धिक ताकत"| ट्रेडिंग दो समूहों के बिच होने वाली खिंच तान है जिसमें वही समूह जीतेगा जिसमें सदस्य जादा है | यहाँ केवल समूह की सदस्य संख्या ही मायने रखती है .... यह केवल "Mass and muscle" युद्ध है | जिसके पास जादा सदस्य और जादा पैसा होगा उस समूह को जितने से कोई ताकत नहीं रोक सकती |
यह शेअर मार्केट का केवल एक रहस्य है | इस रहस्य का इस्तेमाल करने की टैक्टिक यह है की आप तब तक इंतजार करें जब तक की समूह के जितने के आसार न दिखें | और जब आपको पता चले की समूह विशेष की ताकत जादा है तो उनके साथ शामिल हो जाये | और उनकी ताकत और बढ़ाएं | यह जितने का आसान और सरल मन्त्र है |
आप सोच रहें होंगे की यह समूह क्या है और ताकत क्या | समूह यानि की तेजी की अपेक्षा करने मेल और मंदी की अपेक्षा करने वाले यानि की "Bull" और "Bear" | जिसकी तादाद जादा हो उसके साथ हो लेने में ही फायदा है | तो फिर अगले कुछ सवाल की कैसे जाने की किसकी ताकत बढ़ रही है ? कैसे पता चले की कौन जीतेगा ? और कैसे पता चले की कब किसके साथ होना है ? बस आसान है पढ़िए ट्रेडनीती का "टेक्निक और टैक्टिक्स अध्याय" और जाने कैसे आसानी से पहचाने सुनहरे अवसर को ......... धन्यवाद !
Slots, Casino, Sportsbook, Casino & Hotel - Mapyro
ReplyDeleteWelcome 당진 출장마사지 to the Slot City Casinos. 울산광역 출장마사지 We 전라남도 출장샵 offer online slots, casino games, 광명 출장안마 table games, 화성 출장샵 live casino games, slot games, and poker.