मिलेगा हर सवाल का जवाब
सवाल : अगर सवाल न होते तो कोई शिक्षा कारगर ही न होती | ये सवाल ही है जिनके जवाब जानने से मिली जानकारी सदैव याद रहती है | जवाब में मिली जानकारी आसानी से भूलती नहीं | इसी तथ्य के आधार पर ट्रेडनीती में एक विशेष विभाग है प्रश्न - उत्तर यह विभाग निवेशक और ट्रेडर के हर सवाल का जवाब देने के लिए ही बना है | फिर चाहे सवाल कितने भी मुश्किल या जटिल हो जवाब देना ट्रेडनीती का फर्ज है |
ट्रेडिंग करने के लिए किसी स्कुल या कोलेज में कोई विशेष ट्रेनिंग नहीं दी जाती और लगभग हर आम निवेशक ब्रोकर और टीवी में बताये जाने वाली बातों पर ही निर्भर रहता है और हर निवेशक के हर सवाल का जवाब मिल पाना बहोत मुश्किल है | तो और इंतजार मत कीजिये अपने सरे सवालों की लिस्ट बनाइये और उन्हें ट्रेडनीती डॉट इन के contact us फॉर्म में भर कर भेज दीजिए | उन सवालों का उत्तर ट्रेडनीती में मिल जायेगा |
Comments
Post a Comment