क्या ट्रेडनीती पढ़ने के लिए पूर्वतयारी करनी चाहिए ?
शेअर मार्केट पर लिखीं गई किताबों की यह एक बड़ी विडम्बना है की वे अंग्रेजी और कुछ जटिल शब्दों का इस्तेमाल करते है और उनका हिंदी अनुवाद देना भूल जाते है | और एक सामान्य पाठक को पूरा विषय पूरी परिपक्वता के साथ समझने में दिक्कत आती है | इसीलिए ये सवाल उठना लाजमी है की "भाई, कुछ अंग्रेजी शब्द और उनके अर्थ समझने के बाद आपकी किताब पढूं या फिर आप खुद ही यह कष्ट करेंगे ?
ट्रेडनीती हर अंग्रेजी शब्द का हिंदी अर्थ और जरुरत पड़ने पर उस शब्द को इस्तेमाल किस संदर्भ में और कब किया जाता है यह भी विस्तृत रूप से लिखा गया है | तो फिर फ़िक्र करने के एक बात तो यहीं खत्म हो गई |
अब आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूँगा एक ऐसे इंसान की मानसिक हालत पर जो यह तक नहीं जानता की "शेअर मार्केट किस चिड़िया का नाम है !!" और उन्हें हम सिखा रहें हॉट की ट्रायल स्टॉप लगाने का महत्व कितना बड़ा है | जो ठीक से यह नहीं जानते के शेअर खरीदना और फेसबुक पे शेअर करना इनमें क्या अंतर है उन्हें ये बड़ी किताबें कैसे समझा पाएंगी ?
ट्रेडनीती मानती है की हर नए इंसान के लिए शेअर मार्केट एक "एलियन प्लैनेट" होता है | जी नहीं , अनिमल प्लानेट नहीं "एलियन यानि की "परग्रह" उन्हें इस बात की जानकारी देने से शुरुवात करनी चाहिए की शेअर मतलब क्या और मार्केट मतलब क्या !
हर बिंदु से परिचित करवाना चाहिए और जैसे की हर जानकार व्यक्ति का यह आद्य कर्तव्य है की वे हर इंसान को "शेअर मार्केट के धोखे से परिचित कराएँ और यह भी समझा दें की यह एक व्यापार है न की रूपया दोगुना करने के मशीन |
Comments
Post a Comment