क्या मार्केट को हर रोज देखते रहना चाहिए ?
नहीं !! कुछ साल पहले एक फिल्म आई थी सास बहु और सेंसेक्स | इस फिल्म में पति और पत्नी की टेलीविजन पर पसंदीदा चैनल देखने की आतुरता को दर्शाया गया है | महिलाओं का मलिका प्रेम तो जगजाहिर है पर क्या किसी निवेशक को और ट्रेडर को सदैव मार्केट के अपडेट को जानते रहना चाहिए ? कहीं ऐसा न हो की आप मार्केट से बेखबर रहें और कोई सुनहरा मौका हाथ से छुट जाये ? जिस फिल्ड में व्यवसाय कर रहे है उसके हर पल के अपडेट पाने से बेहतर और क्या हो सकता है ?
हर आम निवेशक CNBC आवाज, झी बिजनेस, या फिर NDTV PROFIT देखते रहना चाहता है ताकि मार्केट के प्रति अप टू डेट पर्सन बना रहे | टीवी पर दिखाए जाने वाले हर खबर को जाने, देश के विविध कंपनियों का हाल जाने, आर्थिक आंकड़े, एक्सपर्टस् के व्यू वगैरह .....
मेरा सवाल है की "आपने कभी सुना है की वोरेन बफेट और कार्नर आंकड़ों को जानने के लिए टीवी देखा करते थे ?" "क्या आप ख़बरों पर ट्रेड करने से कमाई करने में सफल हो पाए है?"
अगर आपका जवाब "नहीं" है तो फिर टीवी देखने का क्या प्रयोजन है ?
शायद मै जानता हूँ इसका उत्तर.
१. १५ % प्रतिशत निवेशक "स्टॉक की कीमत" देखने के लिए टीवी देखते है !
२. ४० % प्रतिशत निवेशक एक्सपर्ट की राय जानने कल लिए टीवी देखते है !
३. ४० % प्रतिशत निवेशक केवल मनोरंजन के लिए टीवी देखते है !!
ये आंकड़े बताते है की अस्सी प्रतिशत निवेशक समुदाय अपने विवेक से जादा टेलीविजन / इंटरनेट और अखबार पर निर्भर है | निवेशक कोई तकलीफ नहीं उठाना चाहता | बस कोई और रिसर्च करें और उन्हें पता चले .. और ट्रेड करने से फायदा हो !!! शायद बेवकूफाना लगे पर यह सच्चाई है |
तो क्या करें जिससे खुद जाने की मार्केट में क्या होने वाला है ?
क्या करें जिससे टीवी देखने की कोई जरुरत न रह जाए ?
क्या करें की बिना अपडेट रहते हुए भी सब कुछ जाने ?
कुछ विधियाँ सामान्य होती है जिन्हें हर कोई अपना सकता है | सबसे पहले अपने आप से ईमानदार बने और पूछें की आप टीवी क्यों देखते है ?
क्या किसी और को नुकसान में देखकर आपको अच्छा लगता है ? की मै अकेला ही नहीं फंसा !!
क्या आपको केवल नई नई जानकारी पानी होती है ?
क्या है वह वजह जिसके लिए आप टीवी देखते है मै टीवी देखने के आदि होने की बात कर रहा हूँ | जाने वह वजह और एक बात सदीव याद रखें "इस दुनिया में कुछ भी मुफ्त नहीं मिलता" |
जाने और भी ट्रेडनीती : कैसे बने सफल ट्रेडर में . धन्यवाद!
Comments
Post a Comment