ट्रेडिंग करना कितना रिस्की है ?
ये हुवा ना समझदारी वाला सवाल !!
हर व्यवसाय में एक जोखिम निहित है | पर उस जोखिम को नापने का कोई जरिया होगा , कोई तुलना (compare) होगी जिससे जान सके जोखिम की तीव्रता | सवाल का अर्थ यह है की कितने प्रतिशत और अन्य निवेश पर्यायों के मुकाबले कितने प्रतिशत जोखिम जादा या कम है |
जवाब है सबसे जादा रिस्की अगर कुछ है तो वह है "ट्रेडिंग"| और सबसे अच्छी बात यह है की रिस्क हमारे मर्जी के अनुसार है | ये दोनों विरोधाभासी बातें लगे पर ये दोनों अपनी जगह सच है | अगर आप स्टॉपलॉस लगाकर ट्रेडिंग करने वाले व्यक्ति हो तो रिस्क लेना आपकी मर्जी पर है और आर स्टॉप नहीं लगते तो जब तक आपका पूरा पैसा डूब नहीं जाता तब तक केवल लॉस ही लॉस है |
समझदारी इसी में है की स्टॉपलॉस लगाएं | अब यह कैसे जाने की स्टॉप कहाँ और कैसे लगाया जाता है ? स्टॉप लगाने का सिद्ध तरीका क्या है ? तो आप पढ़ सकते है ट्रेडनीती जिसमें आपको न केवल स्टॉपलॉस का महत्त्व समझाया गया है बल्कि इस तकनीक को इस्तेमाल करने का कारगर तरीका भी बताया गया है |
Comments
Post a Comment