क्या एक्सपर्ट की सलाह पर ट्रेड करना चाहिए ?

Expert Advice, Call, Tips, Trading Calls - Tradeniti.in
                 क्या हम बचपन में अपने शिक्षक की सलाह से पढाई करने के उपरांत उत्तीर्ण नहीं होते थे ? जिस व्यक्ति का शेअर मार्केट में अनुभव और अच्छा रिकोर्ड हो उससे ट्रेडिंग टिप्स लेने में क्या हर्ज है ? आखिर इस मार्केट में कोई दिशादर्शक भी तो होना चाहिए न !!

 

              टीवी पर दिखाया जाता है की एक्सपर्ट की सलाह पर अगर आज एक लाख निवेश करते तो सात हजार रुपये कमाते !! एक्सपर्ट की सलाह पर निवेश से बीस प्रतिशत का फायदा हुवा ! 

 

    खबर देखि और आपको बहोत बुरा लगा - सोचा की मै पीछे रह गया और जिसने निवेश किया उसने कमाई कर ली | अब अगली बार अपने पसंदीदा एक्सपर्ट की सलाह पर निवेश करूँगा | एक्सपर्ट ने दस शेअर पर कॉल दिए आपने भी एक शेअर में निवेश किया और आपका शेअर वहीँ डटा रहा और बाकि शेअर फायदा दे गए आपको फिर बुरा लगा | आपने अगले दिन निवेश किया और कुछ कमाई हुई | और फिर अगले दिन निवेश किया और शेअर में नुकसान हुवा फिर से बुरा लगा |  एक्सपर्ट के न चहरे पर कोई भाव है और ना ही कोई चिंता वह बेफिक्र कॉल देता रहता है ... कॉल ही तो देना है कौनसा सूली चढ़ना है ?

                    क्या एक्सपर्ट समुदाय के इतिहास में ऐसा कभी हुवा है की किसी एक्सपर्ट या कॉल देने वाली कंपनी ने दिए हुए गलत कॉल के लिए खेद व्यक्त किया हो ? और जाहिर तौर पर कहा हो की "हुए नुकसान के लिए हमारी कॉल जिम्मेदार है और हम इसके लिए खेद व्यक्त करते है" कभी बहोत बड़े नुकसान के लिए तो ? क्या आपने सुना कभी ? मेरे नजर में तो आज तक ऐसे कोई बात नहीं आई ?

       हो सकता है की कॉल देनेवाले महानुभाव मुझसे नाराज हों या फिर कहें की हमने टर्म और कंडीशंस बनाये है की "किसी के फायदे नुकसान के लिए हम जिम्मेदार नहीं है" | और यह एक अनुमान है कोई सुपर सायंस नहीं, किसी को निवेश करने से पहले अपने विवेक से भी काम लेना चाहिए और समझना चाहिए की नफा नुकसान तो होता रहता है | 

                 

               बेहद कड़वी पर उतनी ही सच्ची बात है | दुनिया का कोई भी एक्सपर्ट आपके फायदे नुकसान के लिए क्यों जम्मेदार बने ? किसी एक्सपर्ट को आपके आर्थिक हालात , जोखिम लेने की क्षमता और मानसिक हालत के बारे में पता ही क्या होता है ? आपके पैसों की देखभाल कोई और भला क्यों करने लगा ?

 

    अगर आप इसे बुनियादी समझ के साथ एक्सपर्ट की सलाह लेना चाहते है तो बेशक लें | पर मेरी राय में अपने पैसों का बेहतरीन निवेश आपसे बेहतर कोई और नहीं कर सकता | आपकी जोखिम लेने की क्षमता आपसे बेहतर कोई और नहीं जनता | आपकी मानसिक और बौद्धिक हालत से आप ही पूर्णरूप से परिचित है अत: आप ही यह तय कर सकते है की किसी शेअर में ट्रेड करें तो कैसे करें | केवल आप ही अपने पैसों को उचित न्याय दे सकते है |

 

         बस आप यह जान जाये की मार्केट में सफल होने का तरीका क्या है ? कैसे खुद यह तय करें को कोई शेअर में क्या होने वाला है ? किसी ट्रेड में ट्रेड कॉल कैसे निकालें | जानिए ऐसे ही कुछ बेहद अहम सवालों के जवाब ट्रेडनीती में |

 

Comments

Popular posts from this blog

क्या है ट्रेडनीती ?

[Weekly View] Nifty 10th June 2018 - Tradeniti