ट्रेडिंग के लिए कितने रूपये निवेश करने चाहिए ?

Money - Tradeniti.in


 

     यह सवाल भले ही प्रासंगिक लगे परन्तु बेहद महत्वपूर्ण और गौर करने योग्य सवाल है | की निवेश करने के लिए आदर्श निवेश पूंजी (investment capital)  क्या है ?

 

         अगर बिलकुल नए है और अभी अभी डीमैट अकाउंट खोला है तो आपके लिए आदर्श निवेश पूंजी जितनी कम हो उतना ही अच्छा है औसतन १०,०००/- दस हजार या उससे कम होनी चाहिए | शेअर मार्केट के सभी अनुभवी लोग एक "मूकसत्य" जानते है और वह यह है की "हर प्रथम निवेश डूब जाता है"| नहीं नहीं घबराइए नहीं | अगर आप सही तरीका और ट्रेडिंग करने की रणनीति जानते है तो आपको घबराने की कोई जरुरत ही नहीं है | पर अगर आप कुछ भी स्पष्ट नहीं जानते तो आपका निवेश डूबना तय है |

 

               यह आपके अज्ञान और भावुकता से फलित होनेवाला परिणाम है | अत: मेरी सलाह है की जब तक आप पूर्ण जानकारी नहीं हासिल करते तब तक कोई निवेश ही मत करिये | और अगर आपको लगता है की बिना जाने भी आप कमाई कर सकते हो तो आप एक भूल कर रहें है जो इतिहास के हर प्रथम निवेशक ने की हुई है | अगर आप पूरी जानकारी पाना चाहते है तो जरुर पढ़ें ट्रेडनीती | और अगर लगता है की यह सही नहीं है तो वो करिये जिससे आपको जानकारी मिले | 

 

Comments

Popular posts from this blog

क्या है ट्रेडनीती ?

[Weekly View] Nifty 10th June 2018 - Tradeniti